राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन
जम्मू, 17 दिसंबर (हि.स.)। बाबा सिद्ध गौरिया जी के पवित्र नाम पर राष्ट्रीय स्तर की जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता बाबा सिद्ध गौरिया जी ट्रस्ट के समिति सदस्यों द्वारा जम्मू के परगवाल में चन्नी गांव स्थित जीरो पॉइंट में किया गया। युवा राजपूत सभा (वाईआरएस) के अध्यक्ष विक्रम सिंह विक्की ने टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में किया। विक्की ने बताया कि इस प्रकार की खेल गतिविधियां बहुत उपयुक्त हैं और खेल हमेशा युवाओं को अपने करियर के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी अच्छी स्थिति में रखने में मदद करते हैं।
टीम वाईआरएस ने टूर्नामेंट का आयोजन करने वाले समिति सदस्यों के प्रयासों और पहल की भी सराहना की और राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों से आए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। टीम वाईआरएस ने प्रशासन से जम्मू प्रांत विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल की सुविधाएं देने की भी अपील की, जहां लोगों ने इस प्रकार की पहल की और हमारे युवाओं को खेल और खेल गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया जो ड्रग्स और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से दूर रहने में मदद करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।