जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल
जम्मू, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया है। आज सुबह रामबन में तीन ट्रकों की टक्कर के बाद यातायात बाधित हो गया था। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि नाशरी और नवयुग सुरंग के बीच फंसे वाहनों को निकाला जा रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों से धैर्य रखने और लेन अनुशासन का पालन करने का आग्रह किया गया है ताकि आगे किसी भी देरी से बचा जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।