जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग हल्के मोटर वाहनों के लिए दोनों ओर से बहाल

WhatsApp Channel Join Now


जम्मू, 01 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को हल्के मोटर वाहनों के लिए दोनों ओर से बहाल कर दिया गया है। सोमवार सुबह रामबन में भूस्खलन के चलते राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।

एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) के दोनों ओर से छोटे वाहनों को यातायात की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले राजमार्ग पर शेरबीबी किश्तवारी पथार के पास भूस्खलन के बाद यातायात को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। अधिकारी ने यात्रियों को लेन अनुशासन का पालन करने की सलाह देते हुए कहा कि ओवरटेक करने से भीड़भाड़ होगी, क्योंकि सिंगल लेन होने और नाशरी-बनिहाल के बीच कई स्थानों पर सड़क की सतह की स्थिति खराब है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story