राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित, विजेताओं को किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित, विजेताओं को किया सम्मानित


कठुआ, 16 अक्टूबर (हि.स.)। भारत विकास परिषद कठुआ शाखा द्वारा नव आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवानगर में अंतरविद्यालय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। माननीय सदस्य विधानसभा डॉ. भारत भूषण मुख्य अतिथि थे और मुख्य शिक्षा अधिकारी मंगत राम शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता की।

प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पारंपरिक रूप से दीप जलाकर और उसके बाद वंदे मातरम के उच्चारण के साथ हुई। इस मौके पर कठुआ के विभिन्न स्कूलों की सात टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भारत विकास परिषद् नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित पुस्तक “राष्ट्रीय चेतना के स्वर“ से राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत हिन्दी एवं संस्कृत गीतों का चयन किया गया। भाग लेने वाली टीमों ने सुखदायक संगीत और भावनाओं की आभा पैदा करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। स्वागत भाषण भारत विकास परिषद कठुआ के पूर्व अध्यक्ष एवं मेजबान संस्था के निदेशक गंधर्ब सिंह काटल ने प्रस्तुत किया। बीवीपी के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर राम मूर्ति शर्मा ने संगठन के आदर्श वाक्य पर प्रकाश डाला और दर्शकों को शाखा द्वारा की जा रही विभिन्न सामाजिक गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम के निर्णायकों में इंदर पॉल गुप्ता, सुनील दत्त शाद और राजीव शर्मा शामिल थे। अशोक गुप्ता अध्यक्ष बीवीपी कठुआ ने अतिथियों और सभा को निकट भविष्य में की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। वहीं सर्वश्रेष्ठ चुनी गई टीमों को 25 अक्टूबर 2024 को आर एम पब्लिक स्कूल सैनिक कॉलोनी जम्मू में आयोजित होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। पहला स्थान लर्निंग टेम्पल हाई स्कूल ने हासिल किया, जबकि दूसरा स्थान लिटिल एंगल्स स्कूल ने हासिल किया और तीसरा स्थान शिवालिक हाइट्स एचएसएस गुरहा मुंडियन को मिला। सीईओ मंगत राम शर्मा ने संस्था की भूमिका की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल एवं समृद्ध भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों से जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने और खुद को कल का अनमोल नागरिक साबित करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि डॉ. भारत भूषण ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करके छात्रों में सर्वश्रेष्ठ लाने और समाज को नैतिकता और नैतिक मूल्यों से समृद्ध करने में भारत विकास परिषद की भूमिका की सराहना की। प्रतियोगिता के विजेताओं एवं भाग लेने वाले प्रतियोगियों को उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। धन्यवाद ज्ञापन कुलदीप गोस्वामी सचिव भारत विकास परिषद कठुआ ने किया। कार्यक्रम का संचालन आरएस काटल ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story