भाजपा के राष्ट्रिय महासचिव प्रदेश दौरे पर, बूथ जन संवाद अभियान पर विस्तृत चर्चा
जम्मू, 1 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष के साथ तरुण चुघ राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी जम्मू-कश्मीर भाजपा, रविंद्र रैना अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर भाजपा, डॉ. जितेंद्र सिंह राज्य मंत्री पीएमओ, डॉ. नरिंदर सिंह राष्ट्रीय सचिव भाजपा, आशीष सूद सह-प्रभारी जम्मू-कश्मीर भाजपा, जुगल किशोर शर्मा सांसद लोकसभा, गुलाम अली खटाना सांसद राज्यसभा और विबोध गुप्ता महासचिव जम्मू-कश्मीर भाजपा ने पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर जम्मू में कई बैठकों को संबोधित किया।
बैठकों को संबोधित करते हुए बीएल संतोष ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे बूथ जन संवाद अभियान कार्यक्रम पर सूक्ष्मता से चर्चा की और समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने पार्टी को आम जनता के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने में सक्षम बनाया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम ने दोतरफा दरवाजा खोला है, जिससे एक तरफ जहां पार्टी नेता पार्टी की नीतियों और मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा रहे हैं, वहीं यह अभियान कुशलतापूर्वक पार्टी को मुद्दों से अवगत भी करा रहा है। बूथ और पंचायत स्तर पर अभियान चलाए जाने के कारण स्थानीय स्तर पर आम जनता को इसका सामना करना पड़ रहा है।
तरुण चुघ ने जम्मू-कश्मीर भाजपा कैडर की उनके समर्पित प्रयासों के लिए सराहना की और कहा कि अब पार्टी के पास युवा नेताओं की नई ताकत है। उन्होंने पार्टी नेताओं से अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को हटाने में पार्टी की उपलब्धियों पर मुखर होने के लिए कहा, जिसने पहले 7 दशकों तक जम्मू-कश्मीर के विकास को अवरुद्ध कर दिया था। उन्होंने पार्टी नेताओं से विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जरूरतमंदों तक जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना सुनिश्चित करने को भी कहा।
इस अवसर पर रविंद्र रैना ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे संगठनात्मक कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 'बूथ जन संवाद अभियान' कार्यक्रम 'विजय दशमी' के शुभ दिन पर शुरू किया गया था, जिसमें अब तक 900 कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर भारी मतदान ने जनता में मोदी सरकार की नीतियों की स्वीकार्यता का प्रमाण दिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भाजपा सक्रिय रूप से पार्टी के कार्यक्रमों में लगी हुई है जो 2024 के चुनावों और उससे आगे तक अपनी गति बनाए रखेगी। इसी बीच अशोक कौल ने आगामी संगठनात्मक पार्टी कार्यक्रमों पर विस्तृत जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।