राष्ट्र सदैव साहिबज़ादों के सर्वोच्च बलिदान का ऋणी रहेगा: सत शर्मा
जम्मू, 22 दिसंबर (हि.स.)। सत शर्मा ने जम्मू में भाजपा द्वारा मनाए गए वीर बाल दिवस की समीक्षा की। वीर बाल दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में एक समीक्षा बैठक जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा की अध्यक्षता में त्रिकुटा नगर, जम्मू में भाजपा मुख्यालय में की गई। बैठक में जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष रशपॉल वर्मा, महासचिव गोपाल महाजन, वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अश्विनी शर्मा, अध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा, जम्मू-कश्मीर भाजपा एस. रणजोध सिंह नलवा और अन्य उपस्थित थे। मोर्चा महासचिव एडवोकेट जसमीत कौर पांडे, पृथपाल सिंह राजू, पवनजीत सिंह और सुरजीत सिंह, हरविंदर सिंह विक्की, गुरदीप सिंह, परवेज मलिक, जसमीत सिंह, गुरुमीत सिंह रॉकी और अन्य भी मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए सत शर्मा ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों, साहिबजादों की अद्वितीय बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान पर जोर दिया जिनकी शहादत साहस, विश्वास और धर्म के प्रति समर्पण का एक शाश्वत प्रमाण है। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस केवल कैलेंडर पर एक तारीख नहीं है बल्कि साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी द्वारा दिखाए गए असाधारण साहस की गहरी याद दिलाता है जिन्होंने अपनी कम उम्र के बावजूद अपने विश्वास को त्यागने के बजाय शहादत को चुना।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

