नटरंग ने संडे थियेटर के तहत लाड़ली का मंचन किया

नटरंग ने संडे थियेटर के तहत लाड़ली का मंचन किया
WhatsApp Channel Join Now
नटरंग ने संडे थियेटर के तहत लाड़ली का मंचन किया


जम्मू, 16 जून (हि.स.)। नटरंग की साप्ताहिक नाट्य शृंखला ‘संडे थियेटर’ के अंतर्गत रविवार को यहां नटरंग स्टूडियो थियेटर, जम्मू में मंजुल भारद्वाज द्वारा लिखित और नीरज कांत द्वारा निर्देशित नया हिंदी नाटक ‘लाडली’ प्रस्तुत किया गया। लैंगिक असमानता पर आधारित इस नाटक में अनगिनत अजन्मी लड़कियों की करुण आवाज को गूंजते बताया गया है। लड़कियों के प्रति भारतीय मानसिकता और दृष्टिकोण को उजागर करते हुए नाटक में लड़की के जन्म और उसके जीवन का जश्न मनाने की पुरजोर वकालत की गई है।

नाटक की शुरुआत एक कन्या भ्रूण की करुण आवाज से होती है, जहां भ्रूण रूप में लड़की अपनी मां से संवाद स्थापित करती है और कहती है, हे मां! मुझे मत मारना, मैं इस दुनिया में आना चाहती हूं, इस खूबसूरत दुनिया को देखना चाहती हूं, मुझे मत मारना। अगले दृश्य में एक महिला को एमनियोटिक द्रव परीक्षण से गुजरना पड़ता है और बाद में यह पता चलने पर कि गर्भ में लड़की है, उसे गर्भपात के लिए मजबूर किया जाता है। इस मार्मिक दृश्य में लड़की के लिए दहेज जुटाने में असमर्थता की पिता की अभिव्यक्ति और दादा-दादी के वंश को आगे न बढ़ाने की उसकी दलील को बहुत प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

लड़की के दादा अपने बेटे की दूसरी शादी करवाने की बात करते हैं। इसके बाद कलाकार मंच पर फैलकर लड़कियों की तलाश करते हैं और फिर दर्शकों को भारत के अलग-अलग राज्यों में लड़के-लड़की के अनुपात के बारे में बताते हैं। इसके बाद कन्या भ्रूण में पल रही लड़की अपने माता-पिता, दादा-दादी और डॉक्टर से बात करती है और कहती है कि उसे जन्म लेने दिया जाए, क्योंकि आजकल की लड़कियां कमजोर नहीं हैं, वे पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं, वे अपने माता-पिता की मदद कर सकती हैं। डॉक्टर को संबोधित करते हुए लड़की कहती है कि आपका काम जीवन देना है, लेना नहीं। आप मुझे जन्म से पहले ही क्यों मारना चाहते हैं? मैं जीना चाहती हूं, मैं इस दुनिया में आना चाहती हूं, मुझे मत मारो। अंत में मां अपने बच्चे को जन्म देने का साहस जुटाती है और सभी कलाकार खुशी जाहिर करने के लिए नाचते-गाते हैं और नाटक समाप्त हो जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story