नटरंग ने साप्ताहिक धारावाहिक 'संडे थियेटर' के अंतर्गत 'लिपस्टिक की मुस्कान' प्रस्तुत किया
जम्मू , 23 जून (हि.स.)। रविवार को नटरंग ने अपने साप्ताहिक धारावाहिक ‘संडे थियेटर’ के अंतर्गत नटरंग स्टूडियो थियेटर में विष्णु प्रभाकर द्वारा लिखित और नीरज कांत द्वारा निर्देशित हिंदी नाटक ‘लिपस्टिक की मुस्कान’ प्रस्तुत किया। यह नाटक पश्चिमीकरण और आधुनिकता के बीच मानवीय मूल्यों और रिश्तों के क्षय को दर्शाता है।
यह कहानी पश्चिमी सभ्यता की समर्थक रीता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने छोटे बच्चे से अलग-थलग है। एक नाटक के ऑडिशन की तैयारी के दौरान, उसका बच्चा उससे चिपक जाता है, उसकी पोशाक को खराब कर देता है और उसे गुस्सा दिलाता है। वह अपने पति राकेश सहित सभी को डांटती है, यह विश्वास व्यक्त करते हुए कि आधुनिक समय में न तो बच्चे और न ही शादी आवश्यक है।
राकेश ने खुलासा किया कि उनके बेटे का पालन-पोषण उनकी नौकरानी आया द्वारा किया जा रहा है, जो रीता को पसंद नहीं है। वह अपने बेटे को अनाथालय भेजने की योजना बनाती है और आया को बाहर निकालने के लिए इस अवसर का उपयोग करती है। आया के जाने के बाद, बच्चे को अनाथालय में रखा जाता है, और राकेश तनाव से बीमार पड़ जाता है। उसका समर्थन करने के बजाय, रीता स्वास्थ्य सेवाओं से संपर्क करती है, यह दावा करते हुए कि उसे एक संक्रामक बीमारी है जिसके लिए अलगाव की आवश्यकता है।
बच्चे के भाग्य के बारे में जानने के बाद आया मामले की सूचना पुलिस को देती है। नाटक में रीता की महत्वाकांक्षा और उसके इस विश्वास को बहुत ही मार्मिक ढंग से दर्शाया गया है कि बच्चों की परवरिश राज्य को करनी चाहिए, जो पश्चिमी मूल्यों से प्रभावित दृष्टिकोण है। हालांकि, जीवन के मोड़ उसे एक माँ की अपूरणीय भूमिका को पहचानने के लिए मजबूर करते हैं, जिससे रिश्तों के मूल्य का भावनात्मक अहसास होता है।
कलाकारों में वृंदा गुजराल, कुशल भट, पायल खन्ना, सन्ना देवी, ललिता शर्मा और महक चिब शामिल थे। ‘लिपस्टिक की मुस्कान’ आधुनिकता के सामने भावनात्मक और नैतिक संघर्षों को खूबसूरती से चित्रित करती है, जिससे दर्शकों को रिश्तों और जिम्मेदारियों के वास्तविक सार के बारे में सोचने के लिए बहुत कुछ मिलता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।