नटरंग ने जम्मू में आकर्षक हिंदी नाटक चांदी का चमचा प्रस्तुत किया
जम्मू, 11 अगस्त (हि.स.)। नटरंग ने रविवार को नटरंग स्टूडियो थियेटर, जम्मू में नटरंग की साप्ताहिक नाट्य शृंखला ‘संडे थियेटर’ के अंतर्गत हबीब तनवीर द्वारा लिखित और नीरज कांत द्वारा निर्देशित नया हिंदी नाटक ‘चांदी का चमचा’ प्रस्तुत किया।
नाटक की शुरुआत एक व्यस्त बाजार के चौराहे से होती है जहां एक दुकानदार अपनी दुकान के सामने मोहल्ले के लोगों द्वारा फेंकी गई गंदगी से परेशान है और उसे साफ करते समय सभी को कोसती है। वहां आने वाले सभी लोग चाहे फिर वह कूड़ा उठाने वाली गाड़ी हो या कूड़ा उठाने वाले हों गली की सफाई नहीं करते और कूड़ा नहीं उठाते। इसके अलावा एक महिला आती है और अपने घर का कूड़ा उसी ढेर पर फेंक देती है जहां पहले से ही ढेर सारा कूड़ा पड़ा हुआ है। इस बात से नाराज दुकानदार महिला और भी ज्यादा चिल्लाने और गाली-गलौज करने लगती है और हाल ही में विदेश से लौटे टोनी नाम के एक लड़के को अपनी आपबीती सुनाती है। टोनी बताता है कि विदेश में रहने वाले लोग किस तरह से अपनी सफाई और स्वच्छता का ख्याल रखते हैं।
दुकानदार सड़क पर गुजर रही उन महिलाओं से कहती है जिन पर उसे कूड़ा फेंकने का शक है कि कोई उसकी दुकान पर अक्सर कूड़ा फेंकता है। इस पर महिला दुकानदार पर गुस्सा हो जाती है। दोनों के बीच हाथापाई हो जाती है और महिला दुकानदार को डांटकर चली जाती है। इसी बीच दुकानदार का एक दोस्त उससे मिलने आता है और बाद में टोनी भी उसके साथ आ जाता है। उनकी बातचीत के दौरान ऊपर से कोई उन पर कूड़ा गिरा देता है। दुकानदार महिला बहुत गुस्सा हो जाती है और कूड़ा फेंकने वाले को आगे आने को कहती है लेकिन कोई नहीं आता। इसी बीच दुकानदार की दोस्त समझदारी से आवाज लगाती है कि किसी ने कूड़े के साथ चांदी का चम्मच भी नीचे फेंका है जिसका यह चम्मच है वह आकर ले जाए। चांदी के चम्मच से आकर्षित होकर नाटकीय ढंग से महिला सामने आती है और चांदी का चम्मच अपने नाम कर लेती है। इस तरह उसकी पोल खुल जाती है। फिर सभी उसे कूड़ा इकट्ठा करने को कहते हैं और भविष्य में कूड़ा न फेंकने का वादा करते हैं। कूड़ा इकट्ठा करते समय महिला अपने द्वारा फेंके गए केले के छिलकों पर फिसलकर गिर जाती है। इस पर सभी कहते हैं, जैसा बोओगे, वैसा ही पाओगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।