नलवा, कपाही ने रणजीतपुर में जनसभा को संबोधित किया
जम्मू, 15 अप्रैल (हि.स.)। चल रहे शक्ति केंद्र पथ सभा कार्यक्रम के दौरान सोमवार को तालाब तिल्लो मंडल के रणजीतपुर में एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा जेकेयूटी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रणजोत सिंह नलवा, जिला अध्यक्ष जम्मू प्रमोद कपाही और अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए रणजोत सिंह नलवा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों से समाज के सबसे उपेक्षित और उत्पीड़ित वर्ग के लोगों को सीधा लाभ हुआ है।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रमोद कपाही ने कहा कि मोदी सरकार ने इन वर्षों में सामाजिक पदानुक्रम के निचले स्तर पर रहने वाले लोगों को सशक्त बनाने के लिए काम किया है और जिसके लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गईं। वहीं केशव चोपड़ा ने संबोधित करते हुए मोदी सरकार की योजना के जमीनी स्तर पर असर की सराहना की और कहा कि भाजपा ने देश के हर नागरिक के कल्याण के लिए काम किया है। केशव ने स्थानीय लोगों से भाजपा उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का भी आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।