आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात ने जम्मू-कश्मीर के 18वें डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण किया

WhatsApp Channel Join Now
आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात ने जम्मू-कश्मीर के 18वें डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण किया


आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात ने जम्मू-कश्मीर के 18वें डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण किया


श्रीनगर, 01 अक्टूबर (हि.स.)। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात ने मंगलवार को श्रीनगर स्थित पुलिस मुख्यालय में जम्मू-कश्मीर के 18वें पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में पदभार ग्रहण किया और आर आर स्वैन का स्थान लिया। एक अधिकारी ने बताया कि प्रभात का स्वागत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। इस अवसर पर कई शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे।

1992 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभात को कश्मीर में उग्रवाद के मामलों में काफी विशेषज्ञता रखने वाला माना जाता है। वह पहले ही दक्षिण कश्मीर ऑप्स रेंज और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के श्रीनगर सेक्टर में उप महानिरीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने सीआरपीएफ के कश्मीर ऑप्स सेक्टर के महानिरीक्षक के रूप में भी कार्य किया। उनके कार्यों के लिए उन्हें आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक और जम्मू-कश्मीर में पुलिस (विशेष कर्तव्य) पदक से सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story