मुर्तजा अहमद खान भाजपा में शामिल

WhatsApp Channel Join Now
मुर्तजा अहमद खान भाजपा में शामिल


जम्मू, 22 अगस्त (हि.स.)। वीरवार को मेंढर से पूर्व एमएलसी मुर्तजा अहमद खान जम्मू स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रभारी जी. किशन रेड्डी, राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ, जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र रैना और भाजपा के लोकसभा सांसद जुगल किशोर शर्मा ने मुर्तजा अहमद खान का पार्टी में स्वागत किया।

इस अवसर पर रविंद्र रैना ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा की विकासोन्मुखी नीतियों के सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों पर भरोसा करते हुए हर क्षेत्र से हर दिन प्रमुख लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

मुर्तजा अहमद खान ने पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत के लिए सभी भाजपा नेताओं का आभार व्यक्त किया और गुज्जर और पहाड़ी समुदायों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। गुज्जर और पहाड़ी समुदायों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार भाजपा के नेतृत्व में पूरी हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story