पत्नि की हत्या करने वाला आरोपी पति सात दिनों की पुलिस रिमांड पर

WhatsApp Channel Join Now
पत्नि की हत्या करने वाला आरोपी पति सात दिनों की पुलिस रिमांड पर


सांबा, 5 नवंबर (हि.स.)। गत दिनों पुलिस स्टेशन रामगढ़ के अधिकार क्षेत्र में नंदपुर में अपनी पत्नी की नृशंस हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी पति को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस आगे के तथ्य जानने के लिए लगातार पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को नंदपुर में 32 वर्षीय युवा गृहिणी आरती देवी की उसके पति गुरदीप सिंह पुत्र राज सिंह ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच कार्यवाही पूरी करने के बाद पुलिस ने जांच को धारा के तहत हत्या के मामले में बदल दिया था और 302 आईपीसी के अंतर्गत आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अब रिमांड के दौरान आरोपी से आगे के तथ्यों को जानने के लिए गिरफ्तार पति से निरंतर पूछताछ करेगी। पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट से सात दिन की पुलिस रिमांड मांगी और उसे प्राप्त कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सांबा बेनाम तोश ने कहा कि सांबा पुलिस हत्या के मामलों में जांच कर रही है। एसएसपी ने नंदपुर, रामगढ़ के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि तत्काल हत्याकांड के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अमनदीप/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story