मल्टी-स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया
जम्मू, 30 जुलाई (हि.स.) । मंगलवार को नौशेरा में मल्टी-स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन नौशेरा और नियंत्रण रेखा के साथ सीमावर्ती गांवों के निवासियों की चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भारतीय सेना द्वारा लगाया गया था।
शिविर में 29 नागरिकों के लिए कृत्रिम अंग लगाए गए जिससे उन्हें बेहतर गतिशीलता और बेहतर जीवन स्तर प्राप्त हुआ। इसके अलावा इन गांवों के बड़ी संख्या में रोगियों को आवश्यक चिकित्सा उपचार प्राप्त हुआ। शिविर में दंत चिकित्सा, स्त्री रोग और सामान्य चिकित्सक देखभाल सहित विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाएं शामिल थीं।
इस कार्यक्रम में भारी भीड़ देखी गई और स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना की पहल के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। चिकित्सा शिविर को क्षेत्र के निवासियों विशेष रूप से दूरदराज के सीमावर्ती गांवों के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में सराहा गया है। इस पहल ने न केवल बहुत ज़रूरी चिकित्सा सहायता प्रदान की है बल्कि सेना और नौशेरा तहसील के निवासियों के बीच के बंधन को भी मजबूत किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।