मुगल रोड हल्के वाहनों के लिए खुला

WhatsApp Channel Join Now

पुंछ, 21 अप्रैल (हि.स.)। पुंछ के रास्ते श्रीनगर से जम्मू की ओर जाने वाले हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) के लिए मुगल रोड सोमवार को खोल दिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि छोटे वाहनों को हरपोरा से सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 3:00 बजे के बीच ही जाने की अनुमति दी जाएगी। निर्धारित समय से पहले या बाद में किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस बीच यात्रियों को सख्त सलाह दी गई है कि वह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44), श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी (एसएसजी) रोड और सिंथन टॉप रोड पर तब तक यात्रा न करें जब तक सड़कें साफ नहीं हो जाती और यातायात के योग्य नहीं हो जाती।

उल्लेखनीय है कि जम्मू संभाग के रामबन जिले में रविवार तड़के बादल फटने के कारण भारी बारिश से अचानक बाढ़ और भूस्खलन हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई घर, दुकानें और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं जबकि 100 से अधिक लोगों को बचा लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि रणनीतिक 250 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात निलंबित होने के बाद सैकड़ों वाहन फंस गए क्योंकि नाशरी और बनिहाल के बीच लगभग एक दर्जन स्थानों पर पहाड़ों से मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। यह कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र सभी मौसम वाला मार्ग है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story