मुफ्ती ने उमर से पुलवामा में कैंप के लिए बीएसएफ को 'उपजाऊ' भूमि आवंटित करने पर पुनर्विचार करने को कहा

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 18 दिसंबर(हि.स.)। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से पुलवामा जिले में सुरक्षा शिविर स्थापित करने के लिए बीएसएफ को उपजाऊ भूमि आवंटित करने पर पुनर्विचार करने को कहा।

मुफ्ती ने पुलवामा के पोचल गांव का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह गांव के मध्य में स्थित उपजाऊ भूमि है। इसे शिविर स्थापित करने के लिए बीएसएफ को नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि इस भूमि से कई लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के पुलवामा विधायक वहीद पारा भी थे।

मुफ्ती ने कहा कि उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री हैं और उन्हें लोगों के हितों की रक्षा के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। बीएसएफ को बंजर जमीन दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को रक्षा मंत्री के सामने भी उठाएंगी।

मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी ने हाल ही में विधानसभा में एक विधेयक लाया था जो इन जमीनों की रक्षा करता, लेकिन अब्दुल्ला ने इसे जमीन हड़पने वालों के लिए विधेयक करार दिया।

पीडीपी प्रमुख ने आरोप लगाया कि पीडीपी के भूमि संरक्षण विधेयक को खारिज किए जाने के बाद से तोड़फोड़ तेज हो गई है जिससे लोग भयभीत और असुरक्षित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story