सांसद खटाना ने वार्षिक दंगल का उद्घाटन किया
जम्मू, 7 नवंबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने यहां वार्षिक दंगलाट सिडनी ग्राउंड, बठिंडी का उद्घाटन किया। खटाना ने युवाओं को सशक्त बनाने और एक ऐसे वातावरण को बढ़ावा देने के लिए भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला जहां वे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें। खेलो इंडिया कार्यक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना और देश में खेल प्रतिभाओं का पोषण करना था।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने न केवल खेलो इंडिया की शुरुआत की है बल्कि आवश्यक खेल बुनियादी ढांचे के निर्माण में भी निवेश किया है, जिसके परिणामस्वरूप युवा एथलीटों की एक नई पीढ़ी उभरी है जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। खेलों में भागीदारी को प्रोत्साहित करके, सरकार न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा दे रही है, बल्कि प्रतिस्पर्धा और उपलब्धि की भावना को भी बढ़ावा दे रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।