सांसद खटाना ने एनएचपीसी अधिकारियों के साथ बैठक की
जम्मू, 27 नवंबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने जम्मू-कश्मीर में चल रही बिजली परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय जलविद्युत ऊर्जा निगम (एनएचपीसी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। बैठक में किश्तवाड़, डोडा और रियासी जिलों में प्रभावित आबादी के लिए महत्वपूर्ण कल्याणकारी उपायों पर भी चर्चा हुई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कार्पोरेशन लिमिटेड, एमडी सीवीपीपीएल, जम्मू, जीएम ईएंडसी, सीवीपीपीएल, वरिष्ठ प्रबंधक आरएचपीसीएल, सहायक प्रबंधक, आरएचपीसीएल तथा अन्य उपस्थित थे।
बैठक के दौरान सांसद खटाना ने प्रभावित समुदायों की भलाई को प्राथमिकता देने के महत्व को रेखांकित किया, खासकर चुनौतियों का सामना करने वाले जिलों में। उन्होंने आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को बढ़ाने के लिए किश्तवाड़-बटोत राजमार्ग पर एक ट्रॉमा सेंटर बनाने और बेहतर स्वास्थ्य देखभाल पहुंच के लिए द्रबशाला क्षेत्र में एक स्वास्थ्य सुविधा की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने किश्तवाड़ क्षेत्र में बड़ी दुर्घटनाओं और बहुमूल्य जीवन की हानि को रोकने के लिए क्रैश बैरियर में आधुनिक तकनीक के कार्यान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी को स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने, पीने योग्य पानी और स्वच्छता सुविधाओं के प्रावधान के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल करनी चाहिए।
सांसद खटाना ने कहा कि डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिले की सड़कें मौत का जाल बन गई हैं और पिछले संसदीय सत्र के दौरान उन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए बड़ी पहल का मुद्दा उठाया था। सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्रैश बैरियर में आधुनिक तकनीक का उपयोग करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को समर्थन देने के लिए एम्बुलेंस के लिए सीएसआर संसाधनों के आवंटन पर भी जोर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।