राजौरी मुठभेड़ में सुरक्षा अधिकारियों की मौत पर शोक व्यक्त किया
जम्मू, 23 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, जो जम्मू-कश्मीर के पार्टी प्रभारी भी हैं, ने वीरवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को शीघ्र ही निर्णायक रूप से मिटा दिया जाएगा। राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के पांच सुरक्षा अधिकारियों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए चुघ ने कहा कि मोदी सरकार हर सुरक्षा अधिकारी के साथ खड़ी है और पूरा देश उन जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए हमारे साथ है, जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान दे दी।
चुघ ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को जम्मू-कश्मीर से काफी हद तक खत्म कर दिया गया है, लेकिन अभी भी केंद्र शासित प्रदेश के भीतर ऐसे तत्व हैं जो ऐसी राष्ट्र-विरोधी ताकतों को समर्थन प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा अधिकारियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की कोशिश के लिए अपने खून से कीमत चुकानी होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।