जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय और जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय और जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए


जम्मू, 15 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू और जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र ने अनुसंधान और अकादमिक सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख से संबंधित मुद्दों पर शोध और अकादमिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। इस समझौता ज्ञापन पर केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के रजिस्ट्रार प्रो. यशवंत सिंह और जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र के निदेशक आशुतोष भटनागर ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के कुलपति प्रो. संजीव जैन भी उपस्थित थे।

इस समझौता ज्ञापन के तहत दोनों संस्थान जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर संयुक्त रूप से शोध करेंगे और अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देंगे। कुलपति प्रो. संजीव जैन ने कहा यह समझौता ज्ञापन हमारे विश्वविद्यालय और जम्मू कश्मीर स्टडी सेंटर के बीच एक मजबूत साझेदारी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे हमें जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के मुद्दों पर गहराई से शोध करने और अकादमिक दृष्टिकोण से समाधान खोजने में मदद मिलेगी।

आशुतोष भटनागर ने कहा कि हम इस सहयोग को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं और हमें विश्वास है कि यह साझेदारी न केवल हमारे शोधकर्ताओं के लिए नए अवसर पैदा करेगी बल्कि क्षेत्र के विकास में भी योगदान करेगी। इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से दोनों संस्थान मिलकर विभिन्न शोध परियोजनाओं, संगोष्ठियों, कार्यशालाओं और अन्य अकादमिक गतिविधियों का आयोजन करेंगे जिससे क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर गहन अध्ययन और समाधान खोजने में सहायता मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story