मोटरसाइकिल चोरी का मामला पुलिस चौकी रेहाड़ी द्वारा सुलझाया गया। चोर को गिरफ्तार किया गया’

WhatsApp Channel Join Now


जम्मू, 23 सितंबर हि.स.। प्रीतम शर्मा पुत्र सुरम चंद निवासी जागीर गोरडी उधमपुर द्वारा भवानी नगर तालाब तिल्लो जम्मू मैं लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया था कि रेहाड़ी चुंगी जम्मू से कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उनकी मोटरसाइकिल बुलेट रजिस्ट्रेशन नं. जेके14 इ- 7704 चोरी कर ली गई है।

शिकायत प्राप्त होने पर थाना पक्का डांगा जम्मू में एफआईआर नं. 112/2024 यू/एस 303 (2) बीएनएस दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

आरोपियों का पता लगाने के लिए एसपी सिटी नॉर्थ द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई थी।

टीम ने कड़े प्रयास किए और क्षेत्र के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज की मदद से आखिरकार दो संदिग्धों को पकड़ लिया जिनके नाम धीरज सिंह काका पुत्र दीपक सिंह निवासी कांजी हाउस अपर गुमट और हैप्पी कुमार पप्पी पुत्र बाबू राम निवासी चट्ठा सतवारी हैं, जिनसे पूछताछ में पता चला कि मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर जेके14ई-7704 बरामद कर ली गई है। मामले की आगे की जांच जारी है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story