महिला सशक्तिकरण पर प्रेरक सत्र आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
महिला सशक्तिकरण पर प्रेरक सत्र आयोजित


जम्मू, 16 अप्रैल (हि.स.)। एक सराहनीय पहल के तहत, भारतीय सेना ने मॉडर्न हाई स्कूल सेरी में महिला सशक्तिकरण पर एक सशक्त सत्र आयोजित किया जिसका उद्देश्य युवा छात्राओं विशेषकर लड़कियों को आत्म-विश्वास, शिक्षा और समानता के महत्व के बारे में प्रेरित करना और शिक्षित करना था। इस सत्र में कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स, मिताली राज, इंदिरा गांधी, मैरी कॉम, किरण बेदी, अरुंधति रॉय और डॉ. टेसी थॉमस - भारत की मिसाइल महिला जैसी प्रतिष्ठित भारतीय महिलाओं की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। इन रोल मॉडल ने छात्रों को बड़े सपने देखने और अपने चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

छात्रों को अपनी आकांक्षाओं को साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें शिक्षा, वित्तीय स्वतंत्रता, आत्म-विकास और राष्ट्र निर्माण में सशक्त महिलाओं की भूमिका पर खुली चर्चा शामिल थी। सत्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला ई-हाट और महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए बनाए गए कौशल विकास कार्यक्रमों जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया।

इस इंटरैक्टिव कार्यक्रम में 28 छात्रों और 3 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिन्होंने युवाओं के बेहतर भविष्य को आकार देने में भारतीय सेना के निरंतर समर्थन की प्रशंसा की। शिक्षकों ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और उन्हें एक अधिक न्यायपूर्ण और सशक्त समाज बनाने के लिए सीखे गए पाठों को व्यवहार में लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story