जम्मू-कश्मीर में 4 लाख कनाल से अधिक सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा है- सरकार

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 08 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को कहा कि पूरे केंद्र शासित प्रदेश में 4,28,204 कनाल और 13 मरला सरकारी और कचरई भूमि पर अवैध कब्जा है।

विधायक फारूक अहमद शाह के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि उन्होंने अवैध कब्जाधारियों को बेदखल करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं तथा ऐसे कब्जाधारियों के नाम की सभी प्रविष्टियां मिटा दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि अतिक्रमित भूमि को पुनः प्राप्त करने के लिए विशेष बेदखली अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में भूमि उपयोग परिवर्तन के लिए कुल 3,555 मामलों को मंजूरी दी गई है। ये अनुमतियां वाणिज्यिक, औद्योगिक और आवासीय विकास सहित विभिन्न उद्देश्यों के लिए दी गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में 40,151 कनाल और 17.5 मरला भूमि उद्योग और वाणिज्य विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story