मोदी ने हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं: लंगेह
जम्मू, 9 जनवरी (हि.स.)। मंगलवार को भाजपा एससी मोर्चा की मासिक बैठक पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में हुई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नीलम लंगेह ने मोर्चा नेताओं से नरेंद्र मोदी सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में समुदाय के सदस्यों को शिक्षित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग दस वर्षों के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लिए दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं और उनमें से कई ने देश के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में अनुसूचित जाति को लाभान्वित किया है।
इस बैठक में मोर्चा प्रभारी जगदीश भगत, सहप्रभारी जीत अंगराल, पूर्व वीसी बलबीर राम रतन और डीडीसी सदस्य धरमिंदर कुमार के साथ मोर्चा के चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की। एससी मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी योजनाओं में समाज के हर क्षेत्र और हर वर्ग का ख्याल रखा है और जल्द ही दस साल पूरे करने जा रही इस सरकार के कार्यक्रमों और नीतियों में एससी को भी उचित हिस्सेदारी मिली है और यह काल देश के स्वर्णिम काल के रूप में इतिहास के अध्यायों में अंकित रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।