मोदी सरकार वंचितों के कल्याण के लिए अथक प्रयास कर रही है: सत
जम्मू, 5 अप्रैल (हि.स.)। चल रहे शक्ति केंद्र पथ सभा कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को तालाब तिल्लो मंडल के वार्ड 31 में एक सार्वजनिक जन सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मंत्री सत शर्मा, जिला अध्यक्ष जम्मू प्रमोद कपाही, मंडल अध्यक्ष तालाब तिल्लो केशव चोपड़ा, संयोजक जम्मू पश्चिम एचएस मनकोटिया ने संबोधित किया।
सत शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने इन सभी वर्षों में सामाजिक पदानुक्रम के निचले स्तर पर रहने वाले लोगों को सशक्त बनाने के लिए काम किया है और जिसके लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। सत ने पीएम मोदी के नेतृत्व की भी सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार केवल विकास पर ध्यान केंद्रित करती है।
कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए प्रमोद कपाही ने इस बात पर जोर दिया कि चुनावों में सफलता के लिए उचित जमीनी कार्य महत्वपूर्ण है। कपाही ने आम आदमी के कल्याण के लिए मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए सक्रिय उपायों पर भी प्रकाश डाला। केशव चोपड़ा ने बोलते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने लोगों के लिए अवसरों के दरवाजे खोले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।