मोदी सरकार घाटी की तरह जम्मू क्षेत्र से भी आतंकवाद का सफाया करेगी
जम्मू, 17 जून (हि.स.)। भाजपा जम्मू-कश्मीर के प्रशिक्षण विभाग के संयोजक डॉ. परनीश महाजन ने गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हाल ही में हुई सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद जम्मू क्षेत्र से आतंकवाद के सफाए के लिए मोदी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की। जारी एक बयान में डॉ. परनीश ने आतंकवाद से निपटने के लिए सरकार के रणनीतिक और मजबूत उपायों पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर घाटी में आतंकवादी खतरों को खत्म करने में अपनी दृढ़ संकल्प और क्षमता का प्रदर्शन किया है। अब हम अपने प्रयासों को जम्मू क्षेत्र पर केंद्रित कर रहे हैं और मुझे विश्वास है कि हम यहां भी उसी स्तर की सफलता हासिल करेंगे।
जम्मू क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में गृह मंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर सरकार के सक्रिय रुख को रेखांकित किया। गृह मंत्री अमित शाह ने आगे के हमलों को रोकने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के बीच सतर्कता बढ़ाने और समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।