मोदी सरकार गरीबों, वंचितों के विकास के लिए समर्पित: सत शर्मा


जम्मू, 31 जनवरी (हि.स.)। मोदी सरकार ने खुद को गरीबों और समाज के वंचित वर्गों के विकास के लिए समर्पित कर दिया है। मोदी सरकार ने सभी नागरिकों को सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर देने का काम किया है। सत शर्मा ने कहा कि भारत को गरीबी के खिलाफ जीत दिलाने के लिए प्रत्येक नागरिक को सशक्त बनाना मोदी सरकार का लक्ष्य है।
पूर्व मंत्री और जम्मू-कश्मीर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सत शर्मा ने ये विचार तब व्यक्त किए, जब वह भाजपा एससी मोर्चा सह-प्रभारी और जेएमसी पार्षद जीत अंगराल और अंकुश गुप्ता प्रभारी आरएमजेएसए के साथ अपने निर्धारित साप्ताहिक बैठक के दौरान पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में जम्मू और कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की शिकायतों को सुन रहे थे।
विजयपुर, मीरां साहिब, रेहाडी, बख्शी नगर, छन्नी हिम्मत, सतवारी समेत कई प्रतिनिधिमंडलों ने भाजपा नेताओं को उनकी शिकायतों से अवगत करवाया और जल्द से जल्द समाधान की मांग की। पूर्व मंत्री ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने उठाई गई शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना और शेष वास्तविक मुद्दों को समयबद्ध तरीके से उचित निपटान का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान