मोदी सरकार लद्दाख के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध: अशोक कौल
जम्मू, 20 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लद्दाख के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात भारतीय जनता पार्टी, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के महासचिव अशोक कौल ने यहां चुशोट पंचायत, लेह, 'विकित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। लद्दाख भाजपा अध्यक्ष फुंचोक स्टैनज़िन, महासचिव डॉ. स्कालज़ांग दोरजे, एलएएचडीसी लेह पार्षद मिर्जा हुसैन और मुमताज हुसैन, अध्यक्ष ब्लॉक विकास परिषद चुशोट सायरा बानो और विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारियों ने आम जनता के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए अशोक कौल ने कहा कि मोदी सरकार ने लद्दाख के तीव्र विकास के लिए केंद्र शासित प्रदेश की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा किया है और अभूतपूर्व विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार से धन का उदार प्रवाह सुनिश्चित किया है। कौल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम केंद्र शासित प्रदेश के गठन के बाद लद्दाख में तेजी से विकास, पीएम मोदी के 'विकास की गारंटी' के दृष्टिकोण और प्रगति में समावेश और लोकतंत्र में स्थानीय लोगों की भागीदारी पर केंद्रित है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लद्दाख के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
फुंचोक स्टैनज़िन ने कहा कि मोदी सरकार ने इस क्षेत्र में डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा दिया है और यह सुनिश्चित किया है कि इस क्षेत्र के दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट और मोबाइल सुविधाओं में सुधार हो। उन्होंने विश्वविद्यालयों, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों के साथ शिक्षा क्षेत्र में विकास जैसी अन्य उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर अशोक कौल सहित अन्य लोगों ने यात्रा के दौरान लगाए गए स्टालों का दौरा किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।