मोदी सरकार सुरक्षित अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध: पूर्णिमा

मोदी सरकार सुरक्षित अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध: पूर्णिमा
WhatsApp Channel Join Now
मोदी सरकार सुरक्षित अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध: पूर्णिमा


जम्मू, 27 जून (हि.स.)। जम्मू की पूर्व उप महापौर और भाजपा प्रवक्ता पूर्णिमा शर्मा ने गुरुवार को कहा कि सरकार सुरक्षित अमरनाथ यात्रा-2024 सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मीडियाकर्मियों को जारी बयान में भाजपा नेत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार ने अपने सुरक्षा उपायों को तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और केंद्र शासित प्रदेश दोनों सरकारों का प्राथमिक ध्यान किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए एक व्यापक सुरक्षा योजना को लागू करके एक सुरक्षित और घटना मुक्त यात्रा सुनिश्चित करना है।

उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षा ढांचे को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने यात्रा मार्ग पर सीएपीएफ की लगभग 500 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया है, ताकि सतर्क निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा, इस राजमार्ग पर उच्च-स्तरीय सीसीटीवी कैमरे लगाना और अतिरिक्त जवानों की तैनाती सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने में सरकार के सक्रिय दृष्टिकोण का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे 24/7 निगरानी प्रदान करेंगे, जिससे सुरक्षा बल राजमार्ग पर निरंतर निगरानी रख सकेंगे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगा सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story