मोदी सरकार ने 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला: कविंद्र
जम्मू, 18 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी की स्थिति से बाहर निकाला है। भाजपा के दिग्गज नेता यहां वार्ड नंबर 20 में पड़ने वाले शास्त्री नगर इलाके के इंदिरा कॉलोनी में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
कविंद्र ने कहा कि कांग्रेस के दशकों के गरीबी हटाओ अभियान के बावजूद, समाज का गरीब तबका गरीबी रेखा से नीचे रहने को मजबूर था लेकिन यह पीएम मोदी के दस वर्षों का शासन था कि देश भर में 25 करोड़ से अधिक लोग गर्व से कह सकते हैं कि वे गरीबी रेखा से नीचे नहीं हैं। भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि पिछले दशक में देश में भाजपा नेतृत्व द्वारा पूरा किए गए कार्यों में केवल सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस द्वारा दी गई समस्याओं के कारण थोड़ा समय लगा, क्योंकि मोदी सरकार को घोटालेबाजों द्वारा की गई कई गलतियों को सुधारना पड़ा।
उन्होंने आगे कहा कि जहां कांग्रेस ने दशकों तक समाज के गरीब तबके की उपेक्षा की, वहीं मोदी सरकार उसी को समृद्ध बनाने और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के अवसर प्रदान करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने इसी बीच केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी गिनवाया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।