मोदी सरकार ने धारा 370 हटाई, शांति बहाल की : कौल

मोदी सरकार ने धारा 370 हटाई, शांति बहाल की : कौल
WhatsApp Channel Join Now
मोदी सरकार ने धारा 370 हटाई, शांति बहाल की : कौल


जम्मू, 14 मार्च (हि.स.)। वीरवार को कई सेवानिवृत्त अधिकारी भजपा में शामिल हुए। भाजपा मुख्यालय, त्रिकुटानगर में कार्यकारी अभियंता, सहायक कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता, मुख्य शिक्षा अधिकारी, मंडल प्रबंधक, उपायुक्त, पुलिस अधिकारी आदि सहित जीवन के सभी क्षेत्रों से लगभग 42 वरिष्ठ नागरिक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। महासचिव अशोक कौल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का पार्टी में स्वागत किया गया।

उन्होंने पार्टी में नए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि पूरे देश के लोगों और विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के निवासियों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नीतियों में विश्वास विकसित किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के लोगों की बेहतरी के लिए जम्मू-कश्मीर के इतिहास में धारा 370 के नाम पर काले बिंदु को खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एनसी, कांग्रेस और पीडीपी जैसे राजनीतिक दलों ने लोगों का शोषण किया और 370 की आड़ में सिस्टम की खामियों का इस्तेमाल किया, जिसके परिणामस्वरूप इस क्षेत्र की बड़ी आबादी के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story