मोदी ने जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से आजादी दिलाई: विबोध

मोदी ने जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से आजादी दिलाई: विबोध
WhatsApp Channel Join Now
मोदी ने जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से आजादी दिलाई: विबोध


जम्मू, 5 फ़रवरी (हि.स.)। अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववादी तत्वों के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका बताते हुए, भाजपा जम्मू-कश्मीर के महासचिव और पूर्व एमएलसी एडवोकेट विबोध गुप्ता ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की एकता के लिए यह निर्णायक कदम उठाया। परिवर्तनकारी परिवर्तनों की एक श्रृंखला चल रही है जिसका क्षेत्र, इसके लोगों और इसके विकास पर गहरा प्रभाव पड़ा है।

विबोध ने पार्टी कार्यालय कठुआ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, मोदी सरकार के तहत गरीबों और वंचित वर्गों का वास्तव में उत्थान हुआ है और समाज के हर वर्ग के नेता और प्रतिनिधि भाजपा में शामिल हो रहे हैं, जिसमें गुरुदेव सिंह बंदराल अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार की उपलब्धियों का दूत बताते हुए विबोध ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद हुए व्यापक बदलावों को जनता तक पहुंचाने और उन्हें जागरूक करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में निहित सभी अधिकार और सभी केंद्रीय कानूनों का लाभ जो देश के अन्य नागरिकों को मिल रहा था, वे अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए भी उपलब्ध हैं। विबोध ने दृढ़ता से कहा कि मोदी सरकार ने दोनों नए केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सामाजिक-आर्थिक विकास किया है। इस बीच, पूर्व मंत्री और भाजपा के उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह सलाथिया ने कहा है कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकारों के योगदान को पहचाना है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में लोग भाजपा को भारी समर्थन देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story