बांग्लादेश में भीड़ का आतंक, हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या ने मानवता को झकझोर दिया: पवन शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में भीड़ का आतंक, हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या ने मानवता को झकझोर दिया: पवन शर्मा


जम्मू, 21 दिसंबर (हि.स.)।

बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या ने हर सभ्य समाज की चेतना को झकझोर दिया है और क्षेत्र में बढ़ती धार्मिक असहिष्णुता की गंभीर वास्तविकता को उजागर किया है। इस बर्बरतापूर्ण कृत्य पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी, जम्मू-कश्मीर के प्रदेश सचिव पवन शर्मा ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

पवन शर्मा ने याद किया कि लगभग 3,900 भारतीय सैनिकों ने बांग्लादेश की मुक्ति के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी, और गहरी पीड़ा व्यक्त की कि वही भूमि आज धार्मिक अल्पसंख्यकों के खून से रंगी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं है, यह इतिहास, मानवता और स्वतंत्रता और न्याय के उन आदर्शों के साथ क्रूर विश्वासघात है, जिन पर बांग्लादेश की स्थापना हुई थी।

शर्मा ने मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि गुरुवार रात कट्टरपंथी तत्वों की भीड़ ने दीपू चंद्र दास पर ईशनिंदा का निराधार और असत्यापित आरोप लगाकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। उन्होंने इसे बेहद परेशान करने वाला बताया कि अपराधियों ने बेशर्मी से इस अमानवीय कृत्य के वीडियो रिकॉर्ड किए, जो कट्टरपंथ में चिंताजनक वृद्धि और दंडमुक्ति की संस्कृति को दर्शाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story