संस्कृत में शपथ ग्रहण पर विधायक आर एस पठानिया को सम्मानित किया

WhatsApp Channel Join Now
संस्कृत में शपथ ग्रहण पर विधायक आर एस पठानिया को सम्मानित किया


जम्मू, 21 अक्टूबर (हि.स.)। श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री देववाणी संस्कृत में शपथ ग्रहण आर एस पठानिया को श्रीनगर में सम्मानित किया। पाडर से सुनील शर्मा, बिलावर से सतीश शर्मा किश्तवाड़ से शगुन परिहार ने संस्कृत में शपथ ग्रहण की।

महंत रोहित शास्त्री ने शपथ ग्रहण के प्रयास से हम धीरे-धीरे देववाणी संस्कृत के विकास की ओर अग्रसर हो सकते हैं। यह तरीका उत्तम है। जम्मू समूचे भारतवर्ष में मंदिरों के शहर के नाम से विख्यात है। यहाँ अनेक देवी-देवताओं के शक्तिपीठ स्थापित हैं | ऐसे में आवश्यकता है कि इन प्राचीन धरोहरों एवं साहित्य के संरक्षण का जिम्मा संस्कृतज्ञ अपने कन्धों पर वहन करें। ज्ञात रहे कि महंत रोहित शास्त्री ने संस्कृत में शपथ रूपी यह मुहिम पहले भी चलाई थी जिससे पार्षदों, कई डीडीसी सदस्यों, सरपंचों ने देववाणी संस्कृत में शपथ ग्रहण की थी।

इस अवसर पर रामनगर से विधायक सुनील भारद्वाज, सुनील शर्मा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story