विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों संग की बैठक, चिनैनी में जल संकट के समाधान पर दिया जोर
May 23, 2025, 14:06 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जम्मू, 23 मई (हि.स.)। चिनैनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने आज जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में चिनैनी क्षेत्र में बढ़ते जल संकट पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया।
विधायक ने अधिकारियों को जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल करने के स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को जल संकट से राहत देने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं और विभागीय लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

