मनरेगा का नाम बदलने के प्रस्ताव पर विधायक अर्जुन सिंह राजू का कड़ा विरोध
जम्मू,, 22 दिसंबर (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता एवं रामबन विधायक एडवोकेट अर्जुन सिंह राजू ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने के प्रस्ताव को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।
रामबन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने मनरेगा को विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण नाम देने के प्रस्ताव को अव्यवहारिक और अस्वीकार्य करार दिया। राजू ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं बल्कि देश के करोड़ों ग्रामीण परिवारों के लिए आजीविका का सहारा है, खासकर जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी और आर्थिक रूप से कमजोर क्षेत्रों में। उन्होंने चेतावनी दी कि योजना का नाम और स्वरूप बदलने से इसके मूल उद्देश्य को नुकसान पहुंचेगा और लाभार्थियों में भ्रम की स्थिति पैदा होगी। विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को मजबूत करने के बजाय उनकी पहचान मिटाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से नाम बदलने के बजाय मजदूरी के समय पर भुगतान, कार्यदिवस बढ़ाने और जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन पर ध्यान देने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

