मिशन स्टेटहुड ने पीएम की घोषणाओं का स्वागत किया

मिशन स्टेटहुड ने पीएम की घोषणाओं का स्वागत किया
WhatsApp Channel Join Now
मिशन स्टेटहुड ने पीएम की घोषणाओं का स्वागत किया


जम्मू, 12 अप्रैल (हि.स.)। मिशन स्टेटहुड जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने शुक्रवार को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का स्वागत करते हुए, उधमपुर भाषण में जम्मू-कश्मीर के राज्य दर्जा को बहाल करने और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा का स्वागत किया है। डिंपल ने कहा कि हम पहले ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले में जम्मू-कश्मीर राज्य की बहाली और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के फैसले में जीत चुके हैं।

उन्होंने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर के लोगों, युवाओं की जीत है, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर राज्य के लिए लड़ाई लड़ी, विधानसभा चुनावों में संघर्ष किया, 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद यह लोग सड़कों पर उतरे। डिंपल ने कहा कि विलय की शर्तों के कार्यान्वयन के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। डिंपल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में विधानसभा चुनाव कराने का आदेश दिया है। लेकिन भाजपा डरी हुई है और विधानसभा चुनाव कराने और जम्मू-कश्मीर डोगरा राज्य की बहाली में देरी कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story