अमरनाथ यात्रियों का मिशन स्टेटहुड ने किया स्वागत, सुरक्षा व पंजीकरण पर उठाए सवाल

WhatsApp Channel Join Now
अमरनाथ यात्रियों का मिशन स्टेटहुड ने किया स्वागत, सुरक्षा व पंजीकरण पर उठाए सवाल


जम्मू, 4 जुलाई (हि.स.)। मिशन स्टेटहुड अध्यक्ष सुनील डिम्पल ने शुक्रवार को बीसी रोड, रिहाड़ी चुंगी पर अमरनाथ यात्रियों और साधु समाज की यात्रा टोलियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर डिम्पल ने देशभर से आए यात्रियों से अपील की कि वे भारी संख्या में जम्मू-कश्मीर आएं, क्योंकि अमरनाथ यात्रा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं, जिनमें रुकने की व्यवस्था, चिकित्सा सहायता, भोजन, लंगर और सुरक्षा शामिल हैं। डिम्पल ने चिंता जताई कि कुछ यात्रियों ने रेलवे स्टेशनों और पंजीकरण केंद्रों पर नकदी, मोबाइल, कपड़े और सामान चोरी होने की शिकायतें की हैं। उन्होंने आईजीपी, डीआईजी और एसएसपी से अपील की कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और चोरी जैसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई हो।

उन्होंने अमरनाथ यात्रा पंजीकरण में आई गिरावट पर भी चिंता व्यक्त की और सरकार से सवाल किया कि यात्रा में रुचि कम क्यों हो रही है? डिम्पल ने ऑनस्पॉट पंजीकरण की मांग की, ताकि बिना रुकावट श्रद्धालु यात्रा कर सकें। इसके अलावा उन्होंने सरकार से मांग की कि अमरनाथ यात्रा मार्गों पर भूस्खलन को 24 घंटे के भीतर हटाया जाए ताकि रास्ते सुचारु बने रहें। डिम्पल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल व्यक्तिगत रूप से अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं, जिससे पर्यटकों और श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा मिलेगी।

अंत में, उन्होंने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग दोहराई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से आगामी मानसून सत्र में इसके लिए विधेयक लाने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story