मिशन स्टेटहुड ने पीएचई और पीडीडी के खिलाफ प्रदर्शन किया
जम्मू, 5 जुलाई (हि.स.)। अध्यक्ष सुनील डिम्पल के नेतृत्व में मिशन स्टेटहुड कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के साथ मिलकर पेयजल की कमी और लंबे समय से बिजली कटौती को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचई) और विद्युत विकास विभाग (पीडीडी) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए मुफ्त बिजली और पेयजल की मांग की।
सभा को संबोधित करते हुए सुनील डिम्पल ने पीडीडी और पीएचई पर बिजली और पेयजल की नियमित आपूर्ति में विफल रहने के साथ ही अत्यधिक शुल्क वसूलने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्रांसफार्मर, जंपर और ग्लेडनी ग्रिड सहित बुनियादी ढांचे की खराब स्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बिजली के उतार-चढ़ाव के कारण पंखे, एयर कंडीशनर और अन्य घरेलू गैजेट जैसे कई विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं। उन्होंने सलाल, उडी और रतले जैसी बिजली परियोजनाओं को राज्य को वापस करने की मांग की और गरीब परिवारों के बिजली बिल माफ करने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री मोदी और एलजी मनोज सिन्हा से आग्रह किया कि वे अन्य राज्यों को बिजली आपूर्ति करने की बजाय जम्मू-कश्मीर की बिजली जरूरतों को प्राथमिकता दें। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पीडीडी के निजीकरण और स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बढ़ी बिजली कटौती की आलोचना की। उन्होंने जम्मू शहर में जल संकट को दूर करने के लिए चिनाब अखनूर जलापूर्ति परियोजना पर निर्माण कार्य तुरंत शुरू करने की भी मांग की। डिंपल ने जम्मू-कश्मीर के निवासियों को हर महीने 500 यूनिट मुफ्त बिजली देने और मुफ्त पेयजल के साथ पुराने बिजली बिल माफ करने की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।