मिशन स्टेटहुड जम्मू कश्मीर ने किया विरोध प्रदर्शन
जम्मू, 3 अगस्त (हि.स.)। मिशन स्टेटहुड जम्मू कश्मीर ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर डोगरा राज्य की बहाली की मांग को लेकर जानीपुर हाईकोर्ट रोड पर विरोध प्रदर्शन किया। रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए 5 अगस्त, 2019 से जम्मू-कश्मीर की रियासत की बहाली के लिए लंबे संघर्ष पर जोर दिया। उन्होंने बहाली के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रकाश डाला और कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से भाजपा सरकार को जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने और विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश देने का आग्रह किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने और 15 अगस्त को लाल किले से जम्मू-कश्मीर राज्य की बहाली की घोषणा करने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।