छह वर्षीय लापता बच्चे को खोजकर परिजनों को सौंपा

WhatsApp Channel Join Now
छह वर्षीय लापता बच्चे को खोजकर परिजनों को सौंपा


छह वर्षीय लापता बच्चे को खोजकर परिजनों को सौंपा


कठुआ, 12 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बसोहली में लापता एक छह वर्षीय बच्चे को खोजकर उसे उसके परिवार के सदस्यों से मिलाया है।

जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को धार झंकार निवासी अशोक कुमार नामक व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन बसोहली में शिकायत दर्ज कराई कि उसका बच्चा आरुष ठाकुर (उम्र 06 वर्ष) बसोहली से लापता हो गया है। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे को किराने की खरीदारी के लिए बसोहली ले गए थे। जब वह एक दुकान में घुसा तो बच्चा उसकी आँखों से ओझल हो गया। आसपास के क्षेत्र में काफी खोजबीन करने के बावजूद भी वह अपने बेटे का पता नहीं लगा सके। यह सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ बसोहली की देखरेख में एसएचओ पुलिस स्टेशन बसोहली ने तुरंत लापता बच्चे का पता लगाने के लिए खोज दल रवाना किए। गहन खोज के बाद बच्चा उस स्थान से लगभग 8 किलोमीटर दूर पाया गया जहाँ उसे आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद बच्चे को सुरक्षित उसके पिता को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story