मीरवाइज उमर फारूक 4 सप्ताह बाद जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज़ का करेंगे नेतृत्व

WhatsApp Channel Join Now
मीरवाइज उमर फारूक 4 सप्ताह बाद जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज़ का करेंगे नेतृत्व


मीरवाइज उमर फारूक 4 सप्ताह बाद जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज़ का करेंगे नेतृत्व


श्रीनगर, 04 अक्टूबर (हि.स.)। अंजुमन औकाफ की तरफ से शुक्रवार को बताया गया कि मीरवाइज उमर फारूक 4 सप्ताह के बाद जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज़ का नेतृत्व करेंगे।

अंजुमन औकाफ जामिया मस्जिद के अनुसार अधिकारियों ने बताया है कि 2 सितंबर से मीरवाइज उमर फारूक पर लगाए गए प्रतिबंध आज हटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि मीरवाइज उमर फारूक आज जामा मस्जिद में अपना जुमे का उपदेश देंगे।

उल्लेखनीय है कि मीरवाइज ने पहले जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय में अपने घर में नजरबंदी के खिलाफ याचिका दायर की थी और आज उसकी सुनवाई होनी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story