मंत्री राणा ने पीर पांजल में विकास और प्रशासनिक मुद्दों की समीक्षा की

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 23 दिसंबर (हि.स.)।

जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण और जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने आज सिविल सचिवालय में पीर पांजल क्षेत्र के प्रमुख बुनियादी ढांचा और प्रशासनिक मुद्दों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव अटल दुल्लू और अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल कुमार भी मौजूद थे।

मंत्री ने क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने और शासन तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक में आरएंडबी डिवीजनों में तकनीकी अधिकारियों की कमी, परियोजनाओं की समय पर निगरानी और कार्यान्वयन, प्राथमिक और रणनीतिक महत्व की परियोजनाओं पर विशेष ध्यान, तथा पीएमजीएसवाईपोर्टल पर डीपीआर अपलोडिंग जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। राणा ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का सही और प्रभावी उपयोग जनकल्याण के लिए जरूरी है। मुख्य सचिव ने अंतर-विभागीय समन्वय, मानव संसाधन की कमी को पूरा करने और फंड के प्रभावी उपयोग के माध्यम से विकास कार्यों को तेज करने का आश्वासन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story