मंत्री जावेद राणा ने पुंछ में सौर ऊर्जा संभावनाओं की समीक्षा की
जम्मू,, 23 दिसंबर (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री जावेद राणा ने आज पुंछ जिले में सौर ऊर्जा उत्पादन की संभावनाओं की समीक्षा को लेकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ. शाहिद इक़बाल चौधरी के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में पुंछ को विकेंद्रीकृत नवीकरणीय ऊर्जा विकास के लिए प्राथमिक जिला बनाए जाने पर चर्चा की गई, जिसमें जिले की पहाड़ी भौगोलिक स्थिति, बिखरी आबादी, सीमावर्ती क्षेत्र और बिजली आपूर्ति की समस्याओं को ध्यान में रखा गया। मंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा न केवल स्वच्छ और सतत विकल्प है बल्कि सीमावर्ती और दूरदराज़ क्षेत्रों के लिए ऊर्जा सुरक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत आवश्यक है। बैठक में सरकारी भूमि, संस्थानों की छतों और सामुदायिक स्थलों पर सोलर प्रोजेक्ट स्थापित करने, ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने पर सहमति बनी। साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विस्तृत व्यवहार्यता अध्ययन और केंद्र व यूटी की योजनाओं के साथ समन्वय कर रोडमैप तैयार करने का निर्णय लिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

