मंत्री जावेद अहमद राणा ने पुंछ गोलाबारी में घायल नागरिकों से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 8 मई (हि.स.)। पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए नागरिकों का हाल जानने के लिए मंत्री जावेद अहमद राणा ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू का दौरा किया। उन्होंने घायलों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मंत्री राणा ने अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई आपातकालीन व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और जीएमसी के प्रिंसिपल को निर्देश दिए कि सभी घायलों को सर्वाेत्तम चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार एलओसी पर रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा और देखभाल के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story