खनन विभाग कठुआ ने अवैध परिवहन में लिप्त 7 डंपरों को किया जब्त

WhatsApp Channel Join Now
खनन विभाग कठुआ ने अवैध परिवहन में लिप्त 7 डंपरों को किया जब्त


कठुआ, 23 अगस्त (हि.स.)। लघु खनिजों के अवैध खनन और परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए डीएमओ कठुआ नवीन कुमार ने भूविज्ञान और खनन विभाग कठुआ के अन्य अधिकारियों के साथ लघु खनिजों के अवैध परिवहन में शामिल पाए गए 7 डंपरों को जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार एक विशेष सूचना के आधार पर डीएमओ कठुआ ने भागथल्ली क्षेत्र में नाका लगाकर लघु खनिज परिवहन करने वाले सभी वाहनों के ई-चालान की जांच की। जांच के दौरान जेके02-सीएक्स 2188, जेके02सीएक्स-2172, पीबी11टी-2966, जेके21ई-5573, जेके08एन-6065, पीबी11टी-2959, जेके08पी-5016 पंजीकरण संख्या वाले सभी 7 डंपर चालक बीना ई-चालान के पाए गए। जिन्हें भूविज्ञान और खनन विभाग कठुआ ने सीज कर दिया और बाद में डंपरों को भागथल्ली पुलिस चौकी को सौंप दिया गया। गौरतलब हो कि उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास आईएएस ने पहले ही डीएमओ कठुआ को एमएम (डी एंड आर) अधिनियम 1957 के प्रावधानों और उसके तहत बनाए गए नियमों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए जिले में सभी खनन संबंधी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story