40 जलवायु घड़ियों को जोड़ कर हासिल किया मील का पत्थर
जम्मू, 28 दिसंबर (हि.स.)। एक महत्वपूर्ण सहयोगी प्रयास में, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जम्मू ने एनर्जी स्वराज फाउंडेशन (ईएसएफ) के साथ साझेदारी में, 40 जलवायु घड़ियों को सफलतापूर्वक जोड़ करके एक उल्लेखनीय मील का पत्थर हासिल किया है। यह कार्यक्रम आईआईटी जम्मू में ओपन एयर थिएटर में आयोजित क्षेत्र में सबसे बड़ी जलवायु घड़ी सभा और प्रदर्शन को चिह्नित करता है।
स्थानीय स्कूलों और कॉलेजों सहित 28 संस्थानों के लगभग 200 छात्रों की एक सभा ने “दी ऑय व्हाई-क्लाइमेट क्लॉक की असेंबली” में भाग लिया। जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने की आवश्यकता के वास्तविक समय के अनुस्मारक के रूप में कार्य करते हुए, छात्रों द्वारा टीमों में घड़ियों को सावधानीपूर्वक सम्मिलित किया और अब संबंधित संस्थानों में उनको स्थान मिलेगा। इसका उद्देश्य व्यक्तियों को उन व्यवहारों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है जो सक्रिय रूप से अपने कार्बन पदचिह्न को कम करते हैं।
इस कार्यक्रम में रोशन जग्गी, आईएफएस की उपस्थिति देखी गई, जिन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई, जिसमें आईआईटी जम्मू के निदेशक प्रो. मनोज सिंह गौड़, ईएसएफ के संस्थापक प्रो. चेतन सिंह सोलंकी और प्रो. अनुराग मिश्रा, आईआईटी जम्मू के डीन शामिल थे। जग्गी ने अपने संबोधन में छात्रों से जलवायु संकट को कम करने में व्यक्तिगत और सामूहिक - दोहरी जिम्मेदारी को पहचानने का आग्रह किया। प्रो. चेतन सिंह सोलंकी, ऊर्जा विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर और ईएसएफ के संस्थापक, ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और जलवायु जवाबदेही के विजन को पूरा करने के लिए एक रणनीतिक कार्य योजना प्रदान की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।