आईजीपी जम्मू से की मुलाकात, सार्वजनिक महत्व के मुद्दों पर चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
आईजीपी जम्मू से की मुलाकात, सार्वजनिक महत्व के मुद्दों पर चर्चा


जम्मू, 31 अक्टूबर (हि.स.)। हिंदुस्तान शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कपूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक जम्मू आनंद जैन से मुलाकात की और उनसे विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान विक्रांत कपूर ने पुलिस महानिरीक्षक आनंद जैन को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया।

इस दौरान हिंदुस्तान शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कपूर और अन्य नेताओं ने पुलिस महानिरीक्षक से कानून व्यवस्था की स्थिति के साथ-साथ पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और दुधारू पशुओं की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। उन्होंने त्योहारी सीजन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने पर भी विस्तार से चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद आईजीपी आनंद जैन ने हिंदुस्तान शिव सेना नेताओं को आश्वासन दिया कि वह उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाएंगे और इस दिशा में प्रभावी कदम उठाएंगे। वहीं, हिंदुस्तान शिव सेना के नेताओं ने भी प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कपूर के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय जम्मू का दौरा किया और विभिन्न अधिकारियों को उनकी अच्छी सेवाओं के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र वितरित किए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story