परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया
जम्मू, 24 जून (हि.स.)। आरएस पुरा-जम्मू साउथ विधानसभा क्षेत्र के गंग्याल में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए डोगरा सेवा संभाल ट्रस्ट (रजि.) की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस सम्मान समारोह में पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ट नेता देवेंद्र सिंह राणा और जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर एवं भाजपा के वरिष्ट नेता बलदेव सिंह बलोरिया विशेष तौर उपस्थित रहे जबकि मेधावी विद्यार्थियों के माता-पिता भी मौजूद थे। डोगरा सेवा संभल ट्रस्ट (रजि.) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) एवं जम्मू और कश्मीर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जेकेबीओएसई) की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि डोगरा सेवा संभाल ट्रस्ट (रजि.) लगातार मेधावी छात्रों को सम्मानित करके उनमें नई ऊर्जा का संचार कर रहा है ताकि भविष्य में ये बच्चे अधिक मेहनत कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने छात्रों को अपनी प्रेरक पंक्तियों से प्रबुद्ध किया, “सफलता का मार्ग आसान नहीं होता है, लेकिन दृढ़ता, दृढ़ संकल्प और खुद पर दृढ़ विश्वास के साथ, आप अपने रास्ते में आने वाली किसी भी चुनौती पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि जिन छात्रों में पढ़ाई के प्रति एकाग्रता और इच्छाशक्ति होती है, वहीं छात्र शीर्ष अंक लाते हैं और अपने माता-पिता, शिक्षकों और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी छात्रों ने अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए कड़ी मेहनत की और सफलता हासिल की। राना ने आगे कहा कि मेधावियों छात्रों की सफलता में उनकी मेहनत है ही, लेकिन बिना अभिभावकों के त्याग और समर्पण के इतनी बड़ी सफलता हासिल करना मुमकिन नहीं होता है।
इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर जम्मू एवं भाजपा के वरिष्ट नेता बलदेव सिंह बलोरिया ने कहा जिस प्रकार मजबूती के लिए पक्की नींव होना चाहिए उसी तरह उत्कृष्ट जीवन के लिए शिक्षा एवं मार्गदर्शन का होना जरूरी है। दिशा नहीं है तो हम लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते माता-पिता और शिक्षक जीवन की नींव हैं उनका हमेशा सम्मान करें। उन्होंने कहा बच्चों को आगे बढ़ाने में माता पिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है पहले अभिभावक बच्चों को बताते थे कि क्या पढ़ना है, परंतु आज बच्चे खुद ही निर्णय करते है कि उनको क्या पढ़ना है। उन्होंने मेधावी छात्रों के अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि आपके संस्कारों की बदौलत और अच्छी परवरिश ने बच्चों को उनका मुकाम हासिल करने में मदद की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने बेहतर भविष्य को लेकर सही करियर का चुनाव करें और उसी अनुरूप तैयारी करें।
डोगरा सेवा संभाल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई से संबंधित किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो तो हमारा ट्रस्ट हमेशा मदद के लिए तैयार है। मेधावी छात्र सम्मान समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी कामयाबी का श्रेय जितना शिक्षकों को दिया उतनी ही अभिभावकों को दिया। मेधावियों छात्रों को सम्मानित करने के लिए ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अभिभावकों ने कहा कि हमारे बच्चों ने परिश्रम से गौरवान्वित किया है, यह पल न सिर्फ उनके बल्कि हमारे जीवन में भी अहम पलों में शामिल हुआ है। इस मौके पर राजेंद्र सिंह चिब, हरबंस चौधरी, रंजीत सिंह, पूरन वर्मा, अशोक कुमार, ईशर सिंह (नोनी), राकेश संग्राल, डॉ कुलदीप गुप्ता, सोहन काटल, अवतार चिब आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।