जम्मू और कश्मीर बटवाल सभा के सदस्य पीर बाबा फतेह मजारों पर प्रार्थना के लिए एकत्रित हुए
जम्मू, 18 सितंबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर बटवाल सभा के सदस्य, जिनमें आर.एल. कैथ, हंस राज लोरिया, हवलदार देस राज कैथ और सूबेदार बलदेव चंद संधू जैसे प्रमुख व्यक्ति शामिल थे, सभी की भलाई के लिए प्रार्थना करने के लिए पीर बाबा फतेह की पूजनीय मजार पर एकत्रित हुए।
स्थानीय निवासी जगदीश राज कैथ ने पीर बाबा फतेह की विरासत के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि संत ने अपना जीवन प्रार्थना और ध्यान के लिए समर्पित कर दिया, जो अल्लाह की एकता में गहन विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने बताया पीर बाबा फतेह सर्वशक्तिमान के साथ अपने गहरे संबंध के लिए जाने जाते थे, जो निरंतर ध्यान में रहते थे। उन्होंने सांसारिक बंधनों को पार कर लिया और अपने अच्छे व्यवहार और अनुकरणीय आदतों के माध्यम से चमत्कारों का उदाहरण पेश किया।
जगदीश ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सभी धर्मों के भक्त आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं। यहां हिंदू, सिख और मुस्लिमों में कोई भेदभाव नहीं है। पीर बाबा फतेह के घर में सभी को समान व्यवहार मिलता है। उन्होंने मजार द्वारा प्रस्तुत एकता और शांति के संदेश पर जोर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।